अमेरिका को हरा सकता है भारत
भारत और अमेरिका के बीच स्मार्टफोन बाजार के मामले में कड़ा कंपटीशन चल रहा है. गौरतलब है कि दुनिया में चीन सस्ते स्मार्टफोन और स्मार्टफोन धारकों की संख्या के हिसाब से नंबर वन स्मार्टफोन मार्केट बना हुआ है. इसके बाद दूसरे नंबर पर अमेरिका काबिज है जहां चीन के बाद सबसे ज्यादा स्माटफोन यूजर्स हैं. इसके बाद भारत का नंबर आता है जो तीसरे नंबर पर मौजूद है.
2016 तक हारेगा अमेरिका
स्मार्टफोन बाजार पर नजर रखने वाली कंपनी ई-मार्केटर के अनुसार भारत में 2016 तक स्मार्टफोन यूज करने वालों की संख्या 20 करोड़ को पार कर सकती है. इसके साथ ही भारत अमेरिका को हराकर दूसरे नंबर का मार्केट बन जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस समय तक चीन के स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़कर 62.47 पहुंच जाएगी. इसके साथ ही 20 करोड़ 41 लाख यूजर्स के साथ भारत दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. इसके साथ ही 19.85 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स के साथ अमेरिका तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा.Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk