50वें टेस्ट पर खास अवार्ड

श्रीलंका की टीम के सामने जीत के लिए 550 रन का असंभव सा लक्ष्य था, लेकिन दूसरी पारी में वह 245 रन पर ढेर हो गई। आठवें विकेट के रूप में लाहिरु कुमारा के आउट होते ही श्रीलंका की दूसरी पारी को समाप्त मान लिया गया। हेराथ और गुणारत्ने चोट के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतरे। श्रीलंका की दूसरी पारी में दिमुथ करुणारत्ने के 97 और निरोशन डिकवेला के 67 रन ही अहम रहे। इंडिया की पहली पारी में 190 रन बनाने वाले शिखर धवन मैन ऑफ  द मैच घोषित किए गए। रविचंद्रन अश्विन को भी उनके 50वें टेस्ट पर खास अवार्ड दिया गया।

कोहली की 17वीं सेंचुरी

इससे पहले सुबह टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 240 रन बनाकर घोषित की थी और श्रीलंका को जीत के लिए 550 रन का लक्ष्य दिया था। कप्तान विराट कोहली ने अपनी 17वीं टेस्ट सेंचुरी लगाते हुए नॉटआउट 103 रन की पारी खेली। रहाणे ने भी अपने स्वभाव के विपरीत तेज खेल दिखाया। कोहली और रहाणे इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 2000 या इससे अधिक की साझेदारी करने वाले इंडिया के 14वें जोड़ीदार बन गए। विराट कोहली की सेंचुरी 133 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से पूरी हुई। कोहली की सेंचुरी पूरी होते ही तीन विकेट पर 240 रन के स्कोर पर इंडिया की ओर से पारी घोषित कर दी गई। रहाणे 23 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इंडिया के लिए दूसरी पारी में आउट होने वाले बल्लेबाज शिखर धवन (14), चेतेश्वर पुजारा (15) और अभिनव मुकुंद (81) रहे।

चार दिन में ही इंडि‍यन क्रि‍केटर्स ने मेजबानों को चटाई धूल

करुणारत्ने-डिकवेला ही टिके

श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत निराशाजनक रही। दिमुथ करुणारत्ने और उपुल थरंगा ने पारी की शुरुआत की, लेकिन पारी के तीसरे ही ओवर में उसे अनुभवी बल्लेबाज थरंगा (10) का विकेट गंवाना पड़ा। उन्हें शमी ने बोल्ड किया। इंडियन टीम को दूसरी सफलता उमेश यादव ने गुणतिलिका (2) के रूप में दिलाई। दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने अच्छी साझेदारी करते हुए इंडिया को लंच तक विकेट के लिए तरसाए रखा। लंच के बाद करुणारत्ने ने हाफसेंचुरी पूरी की। हालांकि रवींद्र जडेजा ने कुसल मेंडिस को 36 के स्कोर पर आउट करके इस जोड़ी को तोड़ दिया।

तीन-तीन विकेट हासिल

एंजेलो मैथ्यूज केवल दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। करुणारत्ने ने इसके बाद डिकेवला के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। अश्विन ने डिकवेला को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। डिकवेला ने 67 रनों का अहम योगदान दिाय। अश्विन ने इसके बाद एक ही ओवर में सेट हो चुके करुणारत्ने और नुवान प्रदीप (0) को भी पवेलियन की राह दिखाई। करुणारत्ने ने 208 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 97 रनों की जुझारू पारी खेली। श्रीलंकाई टीम का आठवां विकेट लाहिरु कुमारा के रूप में जडेजा के खाते में गया। हेराथ और गुणरत्?ने चोट के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतरे और 245 के स्कोर पर ही श्रीलंकाई पारी का अंत हो गया। इंडिया के लिए जडेजा और अश्विन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

 

चार दिन में ही इंडि‍यन क्रि‍केटर्स ने मेजबानों को चटाई धूल

कोहली को मिली उपलब्धियां

कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपने करियर की 17वीं टेस्ट सेंचुरी जमाने के साथ ही न सिर्फ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि कई अचीवमेंट्स भी अपने नाम कर लिए।

*विराट की यह बतौर कप्तान दसवीं सेंचुरी रही। इस मामले में उन्होंने फॉर्मर इंडियन कैप्टन मोह मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में नौ सेंचुरी लगाई थीं। कप्तानी में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का इंडियन रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में 11 सेंचुरीज जमाई हैं।

*इस पारी के दौरान कोहली ने फॉर्मर इंडियन कैप्टन दिलीप वेंगसरकर (116 टेस्ट) और वीवीएस लक्ष्मण (134 टेस्ट) की बराबरी की, जिनके नाम पर 17 टेस्ट सेंचुरीज दर्ज हैं।

*कोहली ने अपने 58वें टेस्ट में यह अचीवमेंट हासिल किया।

*कप्तान ने सेंचुरी पूरी करने के बाद अगले ओवर में पारी घोषित कर दी। वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ  617 रन के बाद इंडिया का किसी टीम को दिया गया यह दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य था।

*कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी की। ये दोनों इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2000 या इससे अधिक रन जुटाने वाली 14वीं जोड़ी बने।

*कोहली कप्तान के रूप में विदेशी सरजमीं पर सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 17 पारियों में यह अचीवमेंट हासिल किया, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 19 पारियों में ऐसा किया था।

इंडिया की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका की सबसे बड़ी हार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk