ऐसा आया एक मोड़
मैच के मोड़ पर मनीष टीम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स की गेंद पर खेलने के लिए उतरे। उनकी फेंकी हुई गेंद सीधा जाकर स्टंप्स पर लगी। इतने में सभी इंडियन क्रिकेट फैन्स की दिल की धड़कनें जैसे थम गईं, लेकिन यहां जैसे जादू हो गया। बेन की फेंकी हुई गेंद स्टंप्स पर जरूर लगी, लेकिन कुछ ऐसे कि उसकी बेल्स नहीं गिरी।
पढ़ें इसे भी : कानपुर में कप्तान कोहली के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड
उतरा बेन का मुंह
अपनी गेंद का स्टंप्स पर लगता देखकर पहले तो बेन ने जबरदस्त तरीके से आउट की अपील की, लेकिन फिर स्टंप को नीचे गिरता न देखकर उनका मुंह उतर गया। फिर क्या था इतने जादू के साथ मनीष वापस पवेलियन लौटने से बच गए। आपको बता दें कि ये उस वक्त की बात है जब बेन भारत के लिए 15वां ओवर डाल रहे थे।
पढ़ें इसे भी : जितने रन दो टीमें मिलकर बनाती है उतने रन की साझेदारी, ये हैं वनडे की 5 बड़ी पार्टनरशिप
खेल सके 30 रनों की ही पारी
दरअसल हुआ कुछ यूं कि बेन की गेंद सीधा जाकर ऑफ स्टंप्स पर लगी। इतने में एलईडी लाइट जरूर जली, लेकिन बेल्स नीचे नहीं गिरने पाईं। उस वाक्ये के समय टीम इंडिया का स्कोर था 3 विकेट पर 107 रन का और मनीष इस समय 10 रनों पर खेल रहे थे। कुल मिलाकर बेन की ये गेंद मनीष के लिए काफी लकी साबित हुई। हालांकि आखिर में वह सिर्फ 30 रनों की पारी खेलकर बैक टू पवेलियन हो गए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक छक्का जड़ा।
पढ़ें इसे भी : रैना ने एक साथ रोका छक्का और चौका, किया कुछ ऐसाCricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk