नई दिल्ली (पीटीआई / राॅयटर्स)। India Canada Row : भारत ने गुरुवार को कनाडा में अपनी वीजा सर्विसेज को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया। जून में एक खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद उभरे राजनयिक विवाद के बीच यह कदम उठाया गया है। सूत्रों ने कहा कि भारत ने मौजूदा विवाद के मद्देनजर कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं। कनाडाई लोगों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच के लिए नियुक्त एक निजी एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर एक नोट डाला कि भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।
अगली सूचना तक वीजा सेवाएं निलंबित
वीजा कंसलटेंसी प्रोवाइडर बीएलएस इंटरनेशनल ने इंडियन मिशन के नोटिस का हवाला देते हुए अपनी वेबसाइट पर कहा कि भारत ने गुरुवार से कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं। बीएलएस इंटरनेशनल ने कहा कि इंडियन मिशन के नोटिस में अगली सूचना तक वीजा सेवाओं को निलंबित करने के लिए परिचालन कारणों का हवाला दिया गया है।
भारत ने कनाडा के अरोप किए खारिज
कनाडा ने सोमवार को कहा कि वह जून में ब्रिटिश कोलंबिया में सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंट शामिल हैं। निज्जर की 18 जून की शाम को एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कनाडा के इस संदेह को सिरे से खारिज कर दिया है कि हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ था।
National News inextlive from India News Desk