कानपुर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज देश की राजधानी में सिंगल इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर '112'  का उद्घाटन किया। यह नंबर इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम पर बेस्ड है। इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने महिला सुरक्षा में इंवेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्शुअल ऑफेंस और सेफ सिटी इमप्लिमेंटेशन मॉनिटरिंग पोर्टल की भी शुरुआत की।


इमरजेंसी सिचुएशन में हेल्प के लिए काॅल कर सकते हैं
इस दाैरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी माैजूद रहीं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 112 को फिक्स इमरजेंसी नंबर के रूप में 16 राज्यों में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके जरिए लोग इमरजेंसी सिचुएशन में तुरंत हेल्प के लिए गुहार लगा सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करने के बाद इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर से कॉल करने वाले की तुंरत हेल्प की जाएगी।मुसीबत में हेल्प के लिए '112' पर करें काॅल,यूपी समेत इन 16 राज्यों में हेल्पलाइन app भी शुरू
हेल्पलाइन ऐप को यहां से डाउनलोड किया जा सकता है
लोग 112 ऐप पर भी कंप्लेन कर सकते हैं।  इसे गूगल प्लेस्टाेर से डाउनलोड कर सकती हैं। अभी यह सर्विस जिन राज्यों में शुरू हुई उनमें आंध्रप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, केरल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी, अंडमान, लक्ष्यद्वीप, दादर नगर हवेली और दमन व दीव के साथ-साथ मुंबई आदि शामिल हैं।

अब मोबाइल ऐप पर करें आचार संहिता उल्लंघन की कंप्लेन

National News inextlive from India News Desk