नई दिल्ली(एएनआई): COVID-19 cases in India: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के डेटा के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 1,59,632 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं, जिससे देश में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 10.21 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही देश में COVID-19 की कुल संख्या बढ़कर 35,528,004 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोरोनावायरस के ऑमिक्रोन वैरियेंट के कुल 3,623 मामले सामने आए हैं। वैरिएंट से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,409 हो गई। बता दें कि ऑमिक्रोन के सबसे अधिक मामले (1009) महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद दिल्ली (513) और कर्नाटक (441) हैं। मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में सक्रिय केसलोड वर्तमान में 5,90,611 है जो देश के कुल मामलों का 1.66 प्रतिशत है।
कोविड का वीकली पॉजिटीविटी रेट है 6.77 परसेंट
इस वक्त देश में कोविड की साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 6.77 प्रतिशत है, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 10.21 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 40,863 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। यानि कोविड का देश में रिकवरी रेट 96.98 फीसदी है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 327 नई मौतें भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 4,83,790 हो गई है।
लगाई गई 151.58 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज
भारत में पिछले 24 घंटों में 15,63,566 COVID-19 टेस्ट किए गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार, देश ने अब तक 69,00,34,525 परीक्षण किए हैं साथ ही भारत ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 151.58 करोड़ टीके की डोज दी है। याद दिला दें कि देश में COVID टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ। देश में अब तक 1,51,57,60.645 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में 89,28,316 खुराकों को टीके लगाए गए।
National News inextlive from India News Desk