हाफिज की रैली पर भारत को आपत्ति
आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के मुखिया और मुंबई हमलों की साजिश रचने वाले आतंकवादी हाफिज सईद की दो दिवसीय रैली आज से लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान के ग्राउंड में शुरू हो रही है. गौरतलब है कि इस रैली में सभी दलों व जमातों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. रैली में आने वाले लोगों के लिए सरकार ने दो विशेष ट्रेनें भी चलवाई हैं. हाफिज के नेतृत्व वाले संगठन को सम्मेलन के लिए पाकिस्तान सरकार की मदद पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भारत ने इसे आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मापदंडों का खुलेआम उल्लंघन बताया है. गौरतलब है कि 2008 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जमात और इसके चार नेताओं को अलकायदा और तालिबान के मददगारों की सूची में डाला था. इस साल जून में अमेरिका ने भी जमात को आतंकी संगठन घोषित किया था.
सईद को पाकिस्तान से मिल रहा सर्पोट
सूत्रों के अनुसार सईद को समय-समय पर पाकिस्तान सरकार की ओर से आर्थिक मदद भी मिलती रहती है. इस मदद का इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में करता है. इसके अलावा उसे पाक खुफिया एजेंसी आइएसआई का संरक्षण भी हासिल है. गौरतलब है कि इस जमात का कहना है कि मुस्लिमों में एकता लाना और 'कश्मीर के लोगों पर भारतीयों के जुल्म' के खिलाफ पाकिस्तानी जनता को लामबंद करना इस रैली का मकसद है. सभी राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों को इसमें आने के लिए न्योता भेजा गया है
Hindi News from World News Desk
.
International News inextlive from World News Desk