कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत एशिया कप का मजबूत दावेदार है। भारत ने कल रात दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए अपने दूसरे लीग मुकाबले में हांग-कांग को 40 रनों से मात दी। इससे पहले हांग-कांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम इस बार एक बदलाव के साथ उतरी। दरअसल पिछले मैच के स्टार रहे हार्दिका पांड्या को इस मैच में रेस्ट दिया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हांग-कांग के सामने 192 रनों का विशाल टारगेट दिया। चेज करते हुए हांग-कांग की टीम जवाब में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।
विराट और सूर्य चमके
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से उतरे ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने एक सधी हुई शुरुआत दी, लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रन बनाकर जल्द ही आयुष शु्क्ला की गेंद में आउट हो गए। वहीं अपनी फार्म से जूझ रहे राहुल एक ओर धीमी गति से रन बना रहे थे। रोहित के बाद क्रीज पर आए विराट भी एक ओर जमकर रन बना रहे थे। इसके बाद केएल राहुल भी 39 गेंदों मे 36 रन बनाकर मोहम्मद गजनफार की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए सूर्य ने रनों को तेजी से बनाना चालू कर दिया और 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रन ठोक डाले। अपनी पारी में सूर्य ने 6 चौके और 6 छक्के जड़ डाले। वहीं उनका साथ दे रहे विराट कोहली ने भी 44 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 59 रन बनाएं।
हांग-कांग ने की कोशिश
अपने सभी क्वालीफायर मैच जीतने के बाद बुधवार को जब हांग-कांग की टीम भारत के खिलाफ उतरी तो टीम ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया। 192 रन को चेज करने उतरी हांग-कांग की टीम को अपना पहला झटका 12 रन के स्कोर पर लग गया। याशीम मुर्तजा 9 गेंदो में 9 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद हांग-कांग की टीम संभल ही रही थी कि 51 रन के स्कोर पर उसको दूसरा झटका लग गया। टीम के कप्तान निजाकत खान 12 गेंदों में 10 रन बनाकर जडेजा के हाथों रन आउट हो गए। हांग-कांग की टीम की ओर से बाबर हयात और किनचित शाह ने कुछ अच्छे शाट्स खेले लेकिन हांग-कांग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। बाबर ने 35 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाएं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk