सफदरगंज में लगेगा ऑफिस
डाक विभाग ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि देश में ई-कॉमर्स के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए दिल्ली डाक सर्किल को बेहतर तरीके से यूज करने की योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत दिल्ली के सफदरजंग में एक ई-कॉमर्स प्रोसेसिंग केंद्र खोला गया है. इस केंद्र का आधिकारिक शुरुआत सोमवार को खोला जाएगा. इसके तहत सभी ई-कॉमर्स कस्टमरों के ऑडर्स को प्रोसेस किया जाएगा.
24 घंटों में होगी प्रोसेसिंग
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सोमवार यानी 11 मई को संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद सफदरजंग स्थित ई-कॉमर्स प्रोसेसिंग केंद्र की शुरुआत करेंगे. यह केंद्र एक दिन में 30 हजार पार्सलों को प्रोसेस करेगा. उनको डेस्टिनेशन तक पहुंचाएगा. इसके लिए डाक-विभाग कई ई-कॉमर्स कंपनियों से बात करने की प्रक्रिया में है. इन कंपनियों के ऑर्डर को डाक-विभाग अपने लोगों की मदद से डेस्टिनशन तक पहुंचाएंगे.Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk