कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंग्लैंड दौरे पर होने वाले भारतीय पुरुष और महिला टीमों के लिए अच्छी खबर है। खिलाड़ियों के परिवारों और कोचिंग और सहयोगी स्टाफ को यूके सरकार ने दौरे पर टीम के साथ जाने की मंजूरी दे दी है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच शुरू करने से पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलेगी। यह दौरा करीब चार महीने लंबा है। वहीं महिलाओं को यूके में एक टेस्ट और उसके बाद तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं।
फिलहाल मुंबई में हैं दोनों टीमें
खिलाड़ियों का परिवार उस चार्टर फ्लाइट में सवार होंगे जिसमें पुरुष और महिला टीम जाएगी। ये दस्ता 3 जून को लंदन में उतरेगा। वहां से, दोनों दल साउथेम्प्टन जाएंगे, जहां वे अनिवार्य क्वारंटीन पीरियड में रहेंगे। यह पता चला है कि भारत की महिलाएं इसके बाद ब्रिस्टल जाएंगी, जहां इंग्लैंड के खिलाफ उनका एकमात्र टेस्ट मैच होगा। पुरुषों की टीम के भी, साउथेम्प्टन में एजेस बाउल में नियंत्रित तरीके से संगरोध के बाद प्रशिक्षण शुरू करने की उम्मीद है। फिलहाल दोनों टीमें एक ही होटल में मुंबई में हैं, जहां टीम का एक हिस्सा दो हफ्ते से क्वारंटाइन में है। दूसरा हिस्सा, मुंबई के निवासी, पिछले सप्ताह शामिल हुए और वर्तमान में 2 जून को बाकी में शामिल होने से पहले अपने कमरों में अलग-थलग हैं।
क्या कहता है प्रोटोकाॅल
29 मई को, ICC ने घोषणा की थी कि WTC फाइनल को यूके सरकार द्वारा मानक कोविड -19 प्रोटोकॉल से छूट दी जाएगी, जो सभी दिशानिर्देशों का पालन करने वाली टीमों के अधीन थी। यह छूट महत्वपूर्ण है क्योंकि यूके सरकार ने भारत को उन देशों की सूची में डाल दिया था, जहां से सभी यात्राएं प्रतिबंधित हैं। आईसीसी ने 29 मई को एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा था, "इवेंट के लिए स्थापित बायो बबल प्रोटोकॉल के अनुसार, यूके सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य इंग्लैंड की आवश्यकताओं के अनुरूप, भारतीय पुरुष टीम 3 जून 2021 को एक चार्टर उड़ान के माध्यम से यूके पहुंचेगी जहां उनका एक आरटीपीसीआर टेस्ट होगा। इसके बाद वहां उन्हें फिर क्वारंटीन रहना होगा।"
Cricket News inextlive from Cricket News Desk