कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इतिहास गवाह है कि जब जब भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान में आमने-सामने होती हैं तब माहौल में काफी गर्मागर्मी हो जाती है। क्रिकेट फैंस से लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी भी कई बार बहुत ज्यादा तनाव में हो जाते हैं। इतना ही नहीं क्रिकेट के मैदान में या बाहर कई बार ऐसे मामले हुए हैं जब खिलाड़ियों की आपस में ही नोंक-झोंक हो गई या हाथापाई की नौबत आ गयी। आगे पढ़ें...
जब जावेद ने की थी किरण मोरे की नकल
यह किस्सा है साल 1992 का जब विश्व कप में भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के आमने-सामने थे। पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान जब भारत के विकेटकीपर किरण मोरे की एक्ससेससिव अपील ने पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद को निराश कर दिया था। पाकिस्तानी प्लेयर इतना ज्यादा चिढ़ था गया कि उसने इंडियन विकेटकीपर की नकल करने के लिए अजीब सी छलांग लगाई। उनकी यह हरकत काफी पॉपुलर हुई थी।
आमिर सोहेल को किया क्लीन बोल्ड
बात है 1996 एडिसन की जब भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच का क्वार्टर फाइनल था। तब पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल गाना गा रहे थे और जब उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका जड़ा और फिर गेंदबाज को बाउंड्री लाइन की ओर इशारा करके कहा कि वह बॉल को फिर से क्लीनर्स के पास ले जाएंगे। हालांकि प्रसाद ने आमिर सोहेल की हंसी को अगली ही गेंद पर हवा में उड़ा दिया, क्योंकि अगली ही गेंद पर सोहेल के स्टंप उन्होंने उखाड़ दिए थे।
अनजानी टकरार बदली हाथापाई में
2007 में भारत और पाकिस्तान के वन डे मैच में गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच विवाद हुआ था। जहां गंभीर ने अफरीदी की गेंद पर चौका लगाया और दोनों ने एक-दूसरे को कुछ अपशब्द कहे। बातचीत की यह तकरार एकदम से हाथापाई में तब बदल गई जब दोनों अनजाने में टकरा गए -जबकि निश्चित रूप से गंभीर एक रन लेने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद खिलाड़ियों के बीच एक बार फिर तीखी झड़प हुई और आखिर में उस लड़ाई को रोकने के लिए अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा।
ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान भी जारी रहा टकराव का शिलशिला
2010 के एशिया कप मुकाबले में गौतम गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे और स्टंप के पीछे से कामरान अकमल की एक्ससेससिव अपील ने उन्हें फ्रस्ट्रेट कर दिया था। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान जब अन्य खिलाड़ी कुछ आराम कर रहे थे तब भी उनकी तकरार जारी रही दोनों ने एक दूसरे को कुछ अशब्द कहे जिसके बाद मामला बढ़ते हुए लड़ाई पर आ गया और फिर अंपायरों और अन्य खिलाड़ियों को लड़ाई कर रहे प्लेयर्स को शांत करने के लिए बीच में आना पड़ा।
अख्तर को हरभजन ने दिया ऐसे जवाब
ऐसा ही एक किस्सा है 2010 के एशिया कप मैच का जब शोएब अख्तर ने खेल खत्म होने के दौरान डॉट बॉल फेंककर हरभजन सिंह को परेशान कर दिया था। इसके पीछे अख्तर का मकसद जो भी रहा हो, लेकिन यह निश्चित रूप से पूरा नहीं हो पाया था क्योंकि झगड़े के कारण हरभजन को छक्के के साथ मैच खत्म करने में मदद मिली। इसके बाद हरभजन ने दहाड़ना शुरु कर दिया था जिसे रोक पाना किसी के बस की बात नहीं थी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk