दुबई (आईएएनएस)। भारत की सलामी महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सोमवार को 2021 के लिए आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। आईसीसी की साल की महिला टी20 टीम में चुने जाने के बाद स्मृति ने अब राचेल हेहो-फ्लिंट ट्रॉफी जीत ली है। मंधाना 2018 के बाद दूसरी बार ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनी हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली और आयरलैंड की गैबी लुईस को हराकर यह सम्मान हासिल किया।

2021 में ऐसा रहा स्मृति का रिकाॅर्ड
2021 टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा मगर स्मृति ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया। 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38.86 की औसत से एक शतक और पांच अर्धशतकों के साथ उन्होंने 855 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में जहां भारत ने घर में आठ में से सिर्फ दो मैच जीते, स्मृति ने दोनों जीत में प्रमुख भूमिका निभाई। मंधाना ने नाबाद 80 रन बनाए क्योंकि भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में 158 रनों का पीछा किया जिससे उन्हें श्रृंखला को बराबर करने में मदद मिली और अंतिम टी 20 आई जीतने के लिए मंधाना ने नाबाद 48 रन की पारी खेली थी।

टेस्ट में भी खेली यादगार पारी
स्मृति ने इसके बाद एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में 78 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने एकदिवसीय श्रृंखला में भारत की एकमात्र जीत में 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। स्मृति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहु-प्रारूप श्रृंखला में अच्छी स्थिति में थी, जिसकी शुरुआत ODI श्रृंखला से हुई थी। जहां उन्होंने दूसरे मैच में 86 रन बनाए। उसने एकमात्र टेस्ट (अपने करियर का पहला) में एक शानदार शतक बनाया, और उसी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। मंधाना ने सबसे लंबे प्रारूप में अपना पहला शतक बनाकर भारत के पहले गुलाबी गेंद वाले टेस्ट को और भी यादगार बना दिया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk