नहीं करेगा सैन्य कार्रवाई
खबरों के मुताबिक भारत पश्चिम एशिया में कुख्यात ISIS संगठन के खिलाफ जारी संघर्ष में किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगा. हालांकि भारत ने उस क्षेत्र में आतंकी हमलों के लिये जाने वाले लोगों से जुड़े अहम विषयों से निपटने में अमेरिका के साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई है.

विदेश मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट
विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ आतंकवाद से संबंधित संघर्ष में अमेरिकी नीति गठबंधन के तहत हवाई हमलों में हिस्सेदारी करने के बारे में भारत के रुख को रेखांकित किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ शिखर स्तरीय वार्ता में पश्चिम एशिया में उभरती चुनौतियों के बारे में साझा चिंता व्यक्त की.

सहयोग देने पर सहमति
शिखर स्तरीय वार्ता के संबंध में कल विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (अमेरिका) विक्रम दुरईस्वामी ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगा. लेकिन दोनों पक्ष ऐसे सहयोग पर सहमत हुये हैं, जिसके तहत आतंकवाद फैलाने वाले उन तत्वों से निपटा जायेगा जो दुनियाभर में घूम-घूम कर लोगों को कट्टरपंथी बनाकर उन्हें पश्चिम एशिया में आतंकवादी गतिविधियों में भाग लेने के मकसद से भेजते हैं. उस क्षेत्र में भारत के कुछ युवकों के भी जाने की खबरों का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि यह हमारे लिये बहुत बड़ा मुद्दा है.     

Hindi News from World News Desk


International News inextlive from World News Desk