हैदराबाद निवासी सुधाकर यादव की ना चल पाने वाली यह कार 1922 के फ़ोर्ड टुअर का मॉडल है। यह 26 फ़िट ऊंची और 50 फ़िट लंबी है. यह लंदन की डबल डेकर बस से क़रीब दो गुनी बड़ी है।
सुधाकर के नाम दुनिया की सबसे ऊंची तिपहिया साइकिल बनाने का रिकार्ड पहले से ही है।
हास्यास्पद मॉडल
सुधाकर का हैदराबाद में कारों का एक म्यूज़ियम भी है. इसमें उनके द्वारा बनाए कार के मॉडल रखे गए है।
इसमें हर आकार-प्रकार के मॉडल शामिल हैं जैसे टॉएलट कमोड, बैगन, बिलियर्डस टेबल और लिपिस्टिक।
सुधाकर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, '' हम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी कार बना रहे हैं। यह एक नया रिकार्ड होगा. मुझे उम्मीद है कि मैं इसे हासिल कर लूंगा।''
उन्होंने कहा कि उनकी यह कार फ़ार्मूला वन कार जैसी आवाज़ की नकल कर सकती है और यह संग्रहालय की अन्य कारों की तरह कबाड़ से बनी है।
सुधाकर की तिपहिया साइकिल इस कार से भी ऊंची 41.5 फ़िट की है।
International News inextlive from World News Desk