नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉरमेट्स से संन्यास की घोषणा की है। मिताली ने महिला क्रिकेट में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। मिताली ने 232 मैचों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाये है। टेस्ट में मिताली ने 12 मैचों में 43.68 की शानदार औसत से 699 रन और टी-20 इंटरनेशनल के 89 मैचों में 2364 रन बनाए हैं। मिताली ने भारत के लिए 2 वनडे वर्ल्डकप में भी कप्तानी की है। अक्टूबर 2019 में 36 साल की मिताली राज वन-डे क्रिकेट में दो डिकेड पूरे करने वाली पहली महिला बनीं थी।

मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रही हूं

मिताली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैनें इंडिया के लिए बहुत छोटी उम्र से खेलना शुरु किया था, जो मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मेरी यह 23 साल की जर्नी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। मेरे जीवन की प्रत्येक घटना ने मुझे कुछ नया सिखाया और मेरी यह जर्नी काफी चेलेंजिंग और सुखद रही। सभी यात्राओं की तरह, इसे भी समाप्त होना चाहिए। आज वह दिन है जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉरमेंट्स से संन्यास ले रही हूं। बता दें कि मताली राज जारी ताजा आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में इस समय सातवें स्थान पर हैं।

भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है

मिताली ने अपने पोस्ट में लिखा कि हर बार जब मैंने मैदान पर कदम रखा, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। मुझे लगता है कि अब मेरे खेल करियर पर पर्दा डालने का सही समय है, क्योंकि टीम बहुत ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के सक्षम हाथों में है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है। मैं बीसीसीआई और श्री जय शाह सर (मानद सचिव, बीसीसीआई) को सर्पोट के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। यह जर्नी भले ही समाप्त हो गई हो, लेकिन मैं खेल में शामिल रहूंगी और दुनिया भर में महिला क्रिकेट के विकास में योगदान देती रहूंगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk