नई दिल्ली (रायटर्स)। भारत का पहला कॉन्टैक्टिंग एप आरोग्य सेतु जिसे कोरोना संकट के बीच स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। यह एप अब 50 लाख जियो फोन पर भी उपलब्ध होगा। पहले आरोग्य सेतु एप सिर्फ एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन के एप स्टोर पर ही मौजूद था मगर अब इसे रिलांयस के सबसे सस्ते वाले 4जी जियो फोन में भी रोल आउट कर दिया गया है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित VoLTE टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर फोन है।
अन्य फीचर फोन में भी जल्द मिलेगा एप
गुरुवार को रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जियो फोन यूजर्स के लिए आरोग्य सेतु एप का नया वर्जन निकाला है। यह एप फिलहाल 50 लाख जियो फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन यह जल्द ही देश में अन्य गैर-स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं तक भी पहुंच जाएगा। जियो फोन में इस एप के लॉन्च के बाद भारत कोविड-19 ट्रैकर एप का विस्तार उन फोन यूजर्स को सुविधा देने के लिए की करना चाहता है जो देश की आबादी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
इसे डिफॉल्ट एप बनाया जाएगा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा घोषणा किए जाने के कुछ ही दिनों बाद खबर आई है कि फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन के दायरे में लैंडलाइन कनेक्शन शामिल करने के लिए 'आरोग्य सेतु इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम' लागू किया गया है। एप को भविष्य के स्मार्टफोन में पहले से इंस्टॉल होने की भी बात की जा रही है जिसका अर्थ है कि स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को इसे डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी, यह अन्य गूगल सेवाओं की तरह एक डिफॉल्ट एप्लिकेशन होगा।
National News inextlive from India News Desk