वर्ल्डकप टीम में अनुभव की कमी
इंडियन क्रिकेट टीम को पहला वर्ल्डकप खिताब जिताने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने अपकमिंग क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत के जीतने के चांसेज पर अपनी राय रखी. कपिल देव ने कहा कि इस बात में दो राय नहीं है कि यह टीम अनुभव के लिहाज से कमजोर कही जा सकती है. मसलन इस टीम में पिछली वर्ल्डकप टीम जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं है. उल्लेखनीय हैं कि पिछली टीम में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जहीर सिंह, हरभजन, गौतम गंभीर जैसे अत्यंत अनुभवी खिलाड़ी थे जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का पुराना अनुभव था. लेकिन इस टीम में धोनी और कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है.
लेकिन जीत सकती है टीम इंडिया
कपिल देव ने टीम इंडिया के वर्ल्डकप जीतने की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा कि हालांकि इस टीम में अनुभव की कमी है लेकिन इस टीम में खिताब जीतने की पूरी क्षमता मौजूद है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट विश्वकप जैसी प्रतियोगिताओं में जोश और जज्बे की खासी जरूरत होती है. क्योंकि जोश और लगन की जीत दिलाती है. अगर टीम इंडिया के वर्तमान खिलाड़ियों की बात की जाए तो पूरी टीम में विपरीत परिस्थितियों से जूझने का जज्बा है जो अनुभव की कमी पूरी कर सकता है.Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk