हर साल लाखों बांग्लादेशी आते हैं भारत
ढाका (पीटीआई)। बांग्लादेशी आवेदकों की वेटिंग टाइम को कम करने के लिए भारत ने शनिवार को बांग्लादेश में दुनिया का सबसे बड़ा वीजा केंद्र का उद्घाटन किया है। बता दें कि बांग्लादेश ऐसे देशों की लिस्ट में शामिल है, जहां से सबसे ज्यादा लोग भारत आते हैं। ऐसे में यह केंद्र उन आगंतुको के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। बीडी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल भारत ने 1.4 मिलियन बांग्लादेशी नागरिकों के वीजा जारी किए थे। बता दें कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों बांग्लादेश के तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने अपने बांग्लादेशी समकक्ष असदुजमान खान के साथ इस केंद्र का उद्घाटन किया।
18,500 वर्ग फुट के कमर्शियल एरिया में बना है केंद्र
ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क में 18,500 वर्ग फुट के कमर्शियल एरिया में बना यह नया अत्याधुनिक 'भारतीय वीजा आवेदन केंद्र' (आईवीएसी) वहां मौजूद अन्य केंद्रों (मोतीलाल, उत्तरा, गुलशन और मिरपुर रोड) को दो चरणों में बदल देगा। भारतीय उच्चायुक्त हर्षवर्धन श्रिंगला, जो उद्घाटन में उपस्थित थे, ने पत्रकारों से कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा भारतीय वीजा केंद्र है।
कई मुद्दों पर करेंगे बातचीत
उद्घाटन को ध्यान में रखते हुए सिंह ने बांग्लादेशियों के लिए पांच साल का बहु-प्रवेश पर्यटक वीजा प्रस्तुत किया। इसके अलावा उन्होंने वीजा आवेदन जमा करने के लिए मौजूदा ई-टोकन (नियुक्ति) सिस्टम को वापस लेने की भी घोषणा की। बता दें कि राजनाथ सिंह 13 जुलाई को बांग्लादेश के दौरे पर निकले थे. गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपनी इस यात्रा के दौरान बांग्लादेश के राजनीतिक नेतृत्व से आतंकवाद विरोधी सहयोग, युवाओं और रोहिंग्या शरणार्थियों को कट्टरपंथी बनाने के लिए आतंकवादी समूहों के प्रयासों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
67 साल के हुए राजनाथ, क्या उनके बारे में ये 7 बातें जानते हैं आप
राजनाथ सिंह बोले, अब कश्मीर में भी स्थापित होगी शांति
International News inextlive from World News Desk