यूनाइटेड नेशंस (एजेंसी)। भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों के लिए जमकर लताड़ लगाइ है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान की हरकतों को दुनिया के सामने और बेपर्दा किया है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को आंतक का मसीहा बताते हुए, वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी फटकार लगाई। क्योंकि बीते दिनों पाकिस्तानी पीएम ने यूएन कश्मीर और पीओके का मुद्दा उठाया था।

भुगतना होगा अंजाम
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79 वें सेशन की आम सभा में पाकिस्तानी पीएम ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा। इसके साथ ही भारत को चुनौती भी दी। जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा, दुनियाभर में आतंकवादी घटनाओं में पाकिस्तान की अंगुलियों के निशान हैं और उसको यह समझना चाहिए कि भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद फैलाने का अंजाम उसे भुगतना होगा।

भारत की सचिव ने दिया जवाब
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत पहली सचिव और स्‍थायी प्रतिनिधि भाविका मंगलनंदन ने भारत के जवाब देने के अधिकार का यूज करते हुए कहा, इस सभा ने आज सुबह एक दुखद घटना देखी। आतंकवाद, नशीले पदार्थों के व्यापार और अंतर्राष्ट्रीय अपराध के लिए वैश्विक प्रतिष्ठा वाले सेना द्वारा संचालित देश ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला करने का दुस्साहस किया है। इसके साथ ही भाविका ने आगे कहा कि पाक ने हमारी संसद, हमारी फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई, बाजारों और तीर्थयात्रा के रास्तों पर हमला किया है। ऐसा देश अगर कहीं हिंसा की बात करता है तो यह सबसे बड़ा पाखंड है।

क्या बोले थे पाकिस्तानी पीएम
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में कश्मीर के मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि,"स्थायी शांति सुनिश्चित करने" के लिए भारत को आर्टिकल 370 को निरस्त करने के फैसले को वापस लेना चाहिए और इस मुद्दे के "शांतिपूर्ण" समाधान के लिए बातचीत शुरू करनी चाहिए। इसके साथ ही पाक पीएम ने यह भी कहा कि भारत ने पाकिस्तान के ऐसे प्रपोजल को ठुकरा दिया है।

International News inextlive from World News Desk