श्रीलंकाई दौरे पर भारत ने रचा इतिहास
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट, फिर वनडे और अब टी-20 में भी जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह दौरा काफी खास रहा। उनके बल्ले से न सिर्फ रन निकले, बल्िक उन्होंने टीम को भी हर मैच मे जीत दिलाई। यानी कि इस पूरे दौरे में भारत और श्रीलंका के बीच सभी फॉर्मेट में मिलाकर कुल 9 मैच खेले गए और सभी भारत की झोली में आए।
9-0 से मेजबान का सफाया करने वाली पहली टीम
क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने विदेशी धरती पर 9 मैच खेलकर सभी जीते हों। भारत ने श्रीलंका का उन्हीं की धरती पर 9-0 से सफाया किया है। जिसमें 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी-20 मैच शामिल है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान को एक दौरे में 9 मैच हराए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया को यह जीत अपने घर पर मिली थी।
कोहली के नाम 15 हजार रन
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 15000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट को मिलाकर अब विराट के 15075 रन हो गए हैं। विराट ने यह मुकाम मात्र 333 पारियों में हासिल किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे करने वाले विराट 7वें भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं दुनिया के कुल 33वें ऐसे बल्लेबाज हैं।
और भी रिकॉर्ड बने :
- विराट कोहली दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक हजार से ज्यादा रन बनाए। इस लिस्ट में ब्रैंडन मैक्कुलम (1006) और विराट कोहली (1016) ही शामिल हैं।
- 82 रन किसी भी भारतीय कप्तान का टी-20 मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले, सर्वश्रेष्ठ स्कोर सुरेश रैना के नाम था, जिन्होंने 2010 में जिंबाब्वे के खिलाफ नाबाद 72 रन बनाए थे।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk