नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत की कोविड पॉजिटिविटी रेट दो महीने के बाद फिर से 1 प्रतिशत है, क्योंकि देश में एक दिन में संक्रमण के 3,157 मामले बढ़े हैं और 26 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को दर्ज की गई वृद्धि ने देश के कुल कोविड के 4,30,82,345 मामलों और 5,23,869 मौतों हो गई है। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामलों की संख्या 24 घंटे में 408 बढ़कर 19,500 तक पहुंच गई है, जो सुबह 8 बजे अपडेट किया गया डेटा है।
सबसे ज्यादा केरल में कोविड-19 से मौत
मंत्रालय ने कहा कि 1.07 प्रतिशत पर, डेली पॉजिटिविटी रेट दो महीने से अधिक समय के बाद फिर से एक प्रतिशत से अधिक हो गई। जबकि 27 फरवरी को यह 1.11 फीसदी थी। साथ ही मरने वालों की संख्या अब 5,23,869 हो गई है, जिसमें नई 26 मौतें हुई हैं, जिनमें से 21 अकेले केरल से हैं। सक्रिय मामले कुल संक्रमणों का 0.05 प्रतिशत हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश की COVID-19 रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,38,976 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वाले 26 नए लोगों में केरल के 21, ओडिशा के दो और कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत मरीजों को दूसरी बीमारियां भी
देश में अब तक कुल 5,23,869 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,47,843, केरल से 69,068, कर्नाटक से 40,102, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,175, उत्तर प्रदेश से 23,508 और पश्चिम बंगाल से 21,202 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आंकड़ों में बताया है कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत मरीज अन्य जानलेवा बीमारियों से भी ग्रस्त थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उनके आंकड़ों को अभी इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मेल किया जा रहा है।
National News inextlive from India News Desk