नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को खतरे के प्रति लोगों को नए सिरे से जागरूक करने और बचाव के लिए जारी गाइड लाइंस के पालन के लिए प्रेरित करने के लिए एक जन आंदोलन की शुरुआत की। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #Unite2FightAgainstCorona के साथ ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को कोविड वाॅरियर्स से ताकत मिलती है। हमारे एकजुट प्रयास ने बहुत सी जानें बचाई हैं। हमें लड़ाई की अपनी गति बनाए रखनी होगी और लोगों को वायरस से बचाना होगा।


दो गज की दूरी की प्रैक्टिस करें लोग
वहीं एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं। सोशल डिस्टेंसिंग फाॅलों करें। इसके अलावा दो गज की दूरी की प्रैक्टिस करें। पीएम माेदी ने यह भी कि कहा कि हम एक साथ मिलकर सफल होंगे और कोविड-19 के खिलाफ जीत हासिल करेंगे। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 68 लाख पार हो गई है। पिछले 24 घंटों में 78,524 नए मामले और 971 मौतें दर्ज की गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अनुसार इन नए मामलों की वजह से देश में गुरुवार को कोरोना संक्रमिताें की संख्या 68,35,656 हो गई है।वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 1,05,526 हो गया है।

National News inextlive from India News Desk