कनाडा (एएनआई)। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही भारत-कनाडा के बीच जारी राजनयिक विवाद में अब कनाडा के सुर बदलते दिख रहे हैं। अब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा है कि कनाडा अभी भी भारत के साथ संबंध मजबूत करने के लिए समर्पित हैं। दुनियाभर में भारत के बढ़ते प्रभाव की ओर इशारा करते हुए ट्रूडो ने कहा कि यह "बेहद महत्वपूर्ण" है कि कनाडा और उसके सहयोगी भारत के साथ जुड़े रहें। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति और वर्ल्‍ड पॉलिटिक्‍स में महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी है। जैसा कि हमने पिछले साल अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति प्रस्तुत की थी, हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर काफी सीरियस हैं।

इन आरोपों पर एंटनी ब्लिंकन भारत से करेंगे बात
गुरुवार को ट्रूडो ने कहा कि उन्हें अमेरिका से आश्वासन मिला है कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन वाशिंगटन डीसी में अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ बैठक के दौरान निज्जर हत्या के मामले में भारत की भूमिका के बारे में सार्वजनिक रूप से लगाए गए आरोपों को उठाएंगे। नेशनल पोस्ट ने ट्रूडो के हवाले से कहा कि अमेरिका भारत सरकार से बात करने में हमारे साथ हैं और यह बहुत जरूरी है कि वो उन विश्वसनीय आरोपों की कार्रवाई में शामिल हों जिसमें भारत सरकार के एजेंटों ने कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या कर दी। यह कुछ ऐसा है जिसे सभी लोकतांत्रिक देशों, कानून के शासन का सम्मान करने वाले सभी देशों को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

जी20 शिखर सम्मेलन में अपनी चिंताओं को नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया
उन्होंने कहा, ''हम भारत सरकार के प्रति अपने दृष्टिकोण सहित अपने सभी साझेदारों के साथ कानून के शासन में जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।' 18 सितंबर को ट्रूडो ने कनाडाई हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया था कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और निज्जर की हत्या के बीच पुख्‍ता कनेक्‍शन समझने के लिए जांच में पूरी रह जुटी हैं। नेशनल पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान उन चिंताओं को सीधे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया था और भारत के शीर्ष खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों को कनाडा की "गहरी चिंताओं" के बारे में सूचित भी किया गया था।

भारत, कनाडा के साथ मिलकर करे काम
ट्रूडो ने भारत सरकार से "इस मामले की तह तक जाने के लिए" कनाडा के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है। हालाँकि, भारत ने उनके इस बयान को 'बेतुका' और 'भड़काउ' बताया है। विशेष रूप से तब जबकि ट्रूडो ने अभी तक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के अपने दावे के समर्थन में कोई महत्‍वपूर्ण सबूत पेश नहीं किया है। इससे दूसरी ओर, ट्रूडो के इस बयान से भारत के साथ कनाडा की दोस्‍ती पहले से अधिक खराब हो गई है। जस्टिन ट्रूडो ने ये भी कहा कि कानून के शासन वाले देश के रुप में हम चाहते हैं कि भारत, कनाडा के साथ मिलकर काम करे और यह सुनिश्चित करे कि सारे तथ्य हमारे सामने आएं।

International News inextlive from World News Desk