दस युवाओं को चुना गया चैंपियन चेंज चुना गया
व्हाइट हाउस ने इस अवार्ड के लिए कुल 10 युवाओं को चुना है. इन सभी युवाओं को आज व्हाइट हाउस में एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा. प्रतिष्ठा खन्ना समेत सभी 10 युवा इससे पहले ‘डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल’ (DACA) पुरस्कार जीत चुके हैं. यह पुरस्कार उन युवाओं को मिलता है जो अपने ऐकेडमिक्स और प्रोफेशन में बेहद सक्सेसफुल और शानदार रहे हैं.
स्पेशल हैं ये दस युवा: वाइट हाउस
वाइट हाउस ने एक स्टेटमेंट में कहा कि इन सभी विनर्स ने क्युनिटी के लिए काम करके खुद को स्पेशल बनाया है. इन्होंने अपने एकेडमिक्स और प्रोफेशन में सक्सेसफुल होने के लिए कड़ी मेहनत की है. इसके साथ ही दूसरों को सक्सेसफुल बनाने के लिए इन्होंने भरपूर कोशिश भी की है.
कौन हैं प्रतिष्ठा खन्ना?
प्रतिष्ठा खन्ना का जन्म दिल्ली में हुआ था. वे 10 साल की उम्र में दिल्ली से अमेरिका चली गईं थीं. अभी वे मेरीलैंड में रह रही हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड, बाल्टीमोर काउंटी (यूएमबीसी) में ग्रेजुएशन फाइनल इयर की स्टूडेंट हैं. वह बॉयोलॉजी में ग्रेजुएशन कर रही हैं. वे अपनी यूनिवर्सिटी में ड्रीमर्स स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन की एक्टिव मेंबर भी हैं. इसके बाद वे नर्सिंग का कोर्स करेंगी और मेडिकल स्कूल अटेंड करेंगी.
International News inextlive from World News Desk