पोर्ट एलिजाबेथ से की पढ़ाई

29 वर्षीय बेवरली ने पोर्ट एलिजाबेथ से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. राकेट तकनीक से बनाई जा रही यह कार 2015 में परीक्षण के लिए दक्षिण अफ्रीका लाई जाएगी. 2016 में इसे 1609 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाने का लक्ष्य है जो वर्तमान में 1228 किलोमीटर प्रति घंटे के रिकॉर्ड से 30 प्रतिशत अधिक है.

अगले महीने टीम में होंगी शामिल

भारतीय मूल की एक 'सुपरसोनिक लेडी' बनाएगी ऐसी कार

टाइम्स लाइव की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंह अगले महीने टीम में शामिल होंगी. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट ऑफ इंग्लैंड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली है. वह कार तैयार करने में जुटे बोइंग और रॉल्स-रॉयस कंपनियों के इंजीनियरों के साथ काम करेंगी.

International News inextlive from World News Desk