विदेशी दौरे पर यह रनों के लिहाज से इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ 279 रनों से सबसे बड़ी जीत हासिल की थी, जबकि 2015 में श्रीलंका को उसी की जमीं पर 278 रनों से हराया था। वहीं श्रीलंका की यह टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 1994 में उसे पाकिस्तान के हाथों सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। यही नहीं इस साल उसे केपटाउन में भी न्यूजीलैंड के हाथों 282 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
नंबर गेम
03
जीत है कोहली की श्रीलंका में, जिसके साथ उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली
1376
रन बना इस टेस्ट मैच में, जो गाले में खेले गए 30 टेस्ट मैचों में दूसरा बेस्ट स्कोर है
06
विकेट चटकाए रवींद्र जडेजा ने इस मैच में, जो विदेशी जमीं पर उनका बेस्ट परफॉर्मेंस है
01
बार विराट कोहली ने टेस्ट मैच की तीसरी पारी में सेंचुरी जमाई है
2009
में आखिरी बार इंडिया के टॉप-4 बल्लेबाजों में से 3 ने एक टेस्ट में सेंचुरी जमाई है
08
टेस्ट जीत है इंडिया की, जिसमें उसके किसी भी बॉलर्स ने 3 से ज्यादा विकेट्स नहीं चटकाए
ये हैं 5 बल्लेबाज, जो हुए सबसे ज्यादा रिटायर्ड हर्ट
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk