पोर्ट आफ स्पेन (एएनआई)। India batter Ishan Kishan : भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की एग्रेसिव स्टाइल जिसे "बैजबॉल" कहा जाता है, केवल फ्लैट सरफेस यानी कि सपाट सतहों पर ही खेला जा सकता है और हर टेस्ट मैच में उस तरीके से खेलना जरूरी नहीं है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को बारिश के कारण खेल नहीं हो सका और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसके साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।
इंग्लैंड जिस तरह से खेल रहा
दूसरे टेस्ट मैच का पांचवां दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इशान किशन ने संवाददाताओं से कहा, यह पाॅसिबल नहीं है कि आप हर दिन इतनी तेजी से खेल सकें, यह स्थिति पर भी निर्भर करता है। किशन ने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि यह हर खेल में हमेशा संभव नहीं होता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर भारत के पास आक्रामक क्रिकेट खेलने की मारक क्षमता है। इंग्लैंड जिस तरह से खेल रहा है, आपको पिचों को भी देखना होगा। हम जिन पिचों पर खेलते हैं उनमें से अधिकांश आसान नहीं हैं वहां टर्न और स्किपिंग है।
पहले स्थिति को देखना होगा
इसलिए, मुझे इस तरह से खेलने का कोई मतलब नहीं दिखता, आपको सबसे पहले स्थिति को रीड करना होगा। अगर विकेट सपाट है, जहां आप तेजी से रन बना सकते हैं और टीम की जरूरत तेजी से रन बनाने की है, तो मुझे लगता है कि आप यह कदम उठा सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह जरूरी है कि हम हर मैच में आक्रामक तरीके से खेलें, लेकिन जब भी आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत होगी हमारे पास इसकी पर्याप्त क्षमता है। साथ ही कहा मुझे नहीं लगता कि आप टेस्ट क्रिकेट में हमेशा आक्रामक शॉट खेल सकते हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk