कानपुर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को होगा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से खेलने वाले 12 खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया है। 12 खिलाड़ियों की सूची में अंडर 19 भारतीय टीम के कप्तान रहे पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल है। अगर पृथ्वी शॉ इस सीरीज में भारतीय टीम की ओर से प्लेयिंग 11 में खेलते हैं तो वे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले 293वे भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शॉ और लोकेश राहुल की जोड़ी मैदान में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेगी।
इन दो खिलाडियों ने पहले ली एंट्री
पृथ्वी शॉ से पहले टेस्ट मैच में हनुमा विहारी और रिषभ पंत ने भारतीय टीम में एंट्री ली थी। रिषभ पंत ने इंगलैंड के खिलाफ 2018 में नॉटिंघम में खेली गई टेस्ट मैच की सीरीज में डेब्यू किया था। वे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले 291वे भारतीय खिलाड़ी थे। इसके अलावा हनुमा विहारी ने भी इंगलैंड के खिलाफ ओवल में खेली गई इसी टेस्ट मैच की सीरीज से भारतीय टीम में डेब्यू किया था। हनुमा विहारी, टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले 292वे भारतीय खिलाड़ी रहे।
भारतीय टीम को दिलाया वर्ल्डकप
पृथ्वी शॉ का पूरा नाम पृथ्वी पंकज शॉ है और इनकी उम्र सिर्फ 18 साल है। ईएसपीएन के मुताबिक, पृथ्वी का जन्म महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ था। पृथ्वी शॉ ओपनर बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरते हैं। बता दें कि पृथ्वी शॉ अंदर 19 भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं और इस साल यानी 2018 में होने वाले अंदर 19 वर्ल्डकप मुकाबले में पृथ्वी का मैदान में जबरदस्त प्रदर्शन देखा गया था। अंदर 19 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में पृथ्वी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी शानदार कप्तानी पारी खेली और टीम को वर्ल्डकप दिलाया। अपनी शानदार पारी खेलकर पृथ्वी अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने। गौरतलब है कि वर्ल्डकप के साथ आईपीएल 2018 में भी पृथ्वी का दमदार परफॉरमेंस देखने को मिला। वे आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए।
ये हैं चयनित भारतीय टीम के खिलाड़ी
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर।
(एजेंसी इनपुट सहित)भारत को टेस्ट मैच हराने के लिए वेस्टइंडीज टीम कर रही 16 साल से इंतजार
वेस्टइंडीज की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले ये 5 बल्लेबाज तो टीम इंडिया से बाहर हैं
Cricket News inextlive from Cricket News Desk