जॉर्जटाउन (आईएएनएस / एएनआई) । IND vs WI : भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ गयाना में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 44 गेंदों में 83 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। वहीं इस दाैरान भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20ई क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लिए, यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए। सबसे तेज 100 टी20ई छक्के लगाने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एविन लुईस हैं। सूर्यकुमार यादव शिखर धवन को भी पीछे छोड़कर टी20ई क्रिकेट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। 51 टी20ई और 49 पारियों में, उन्होंने 45.64 की औसत से 1,780 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 14 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 है। साथ ही उनके रन 174 से अधिक की स्ट्राइक रेट से आए हैं।
लिस्ट में शामिल ये प्लेयर
शिखर धवन ने 68 मैचों में 27.92 की औसत और 126 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1,759 रन बनाए हैं। उनके टी20 करियर में 11 अर्धशतक हैं। वहीं सूर्यकुमार से ऊपर केएल राहुल (72 मैचों में 37.75 की औसत से 2,265 रन, दो शतक और 22 अर्द्धशतक के साथ), कप्तान रोहित शर्मा (148 मैचों में 31.32 की औसत और 139.24 की स्ट्राइक रेट से 3,853 रन, चार शतक और 29 अर्द्धशतक के साथ) विराट कोहली (115 मैचों में 52.73 की औसत से 4,008 रन, एक शतक और 37 अर्द्धशतक के साथ) इस लिस्ट में शामिल हैं। मैच के लिए यह 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार सूर्यकुमार के लिए 51 टी20ई में 12वां पुरस्कार है। रोहित शर्मा के साथ भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरा, वहीं विराट कोहली के 15 'प्लेयर ऑफ द मैच' के बाद है। इस जीत के साथ भारत सीरीज को 2-1 से बरकरार रखने में कामयाब रहा है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk