अहमदाबाद (पीटीआई)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही। मेजबान टीम इंडिया के लिए पहला मैच काफी ऐतिहासिक होगा। टीम इंडिया अपना 1000वां वनडे मैच खेलने जा रही है। भारत ने अब तक 999 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 518 में जीत दर्ज की। वहीं 431 हार का सामना करना पड़ा है, जबकि नौ मैच टाई पर समाप्त हुए हैं। 41 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। आइए इस 1000वें मैच से पहले टीम इंडिया के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
भारत का हाईएस्ट स्कोर
50 ओवरों के खेल में टीम इंडिया का हाईएस्ट स्कोर 418 रन है। यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में खेला गया था। 8 दिसंबर 2011 को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 400 का आंकड़ा पार किया था। भारत ने पांच विकेट खोकर 418 रन बनाए थे।
भारत का सबसे कम स्कोर
एक तरफ जहां टीम इंडिया ने वनडे में 400 का आंकड़ा छुआ है। वहीं एक मैच ऐसा था जिसमें पूरी टीम इंडिया 50 रन के करीब ही सिमट गई थी। यह मुकाबला 29 अक्टूबर 2000 को शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया। जिसमें श्रीलंकन टीम ने 26.3 ओवरों में 54 रन पर भारत को ऑल आउट कर दिया था।
भारत की सबसे बड़ी जीत
वनडे में भारत को रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत 19 मार्च, 2007 को मिली थी। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले में बरमूडा के खिलाफ टीम इंडिया ने 257 रन से मैच जीता था।
भारत की सबसे छोटी जीत
वनडे में भारत की सबसे छोटी जीत आज से करीब 32 साल पहले आई थी। 6 मार्च 1990 को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 1 रन से मैच जीता था। इसके अलावा 25 जुलाई 1993 को कोलंबो (आरपीएस) में बनाम श्रीलंका के खिलाफ, 21 फरवरी 2010 को जयपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 15 जनवरी 2011 को जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक रन से मुकाबला जीता था।
हाईएस्ट व्यक्तिगत रिकाॅर्ड
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे मैच - सचिन तेंदुलकर - 463
भारत की तरफ से सर्वाधिक वनडे रन - सचिन तेंदुलकर - 18,426 रन
भारत की तरफ से हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर - रोहित शर्मा 264 बनाम श्रीलंका 13 नवंबर, 2014 को कोलकाता में
भारत की तरफ से सर्वाधिक शतक - सचिन तेंदुलकर - 49
भारत की तरफ से सर्वाधिक अर्द्धशतक - सचिन तेंदुलकर - 96
भारत की तरफ से सबसे ज्यााद वनडे डक - सचिन तेंदुलकर - 20
भारत की तरफ से एक सीरीज में सर्वाधिक रन - सचिन तेंदुलकर - 673 - 2003 विश्व कप SA में
भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट - अनिल कुंबले - 334 विकेट
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े - स्टुअर्ट बिन्नी - 6/4 बनाम बांग्लादेश 17 जून 2014 को मीरपुर में
एक श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट - जहीर खान - 21 विकेट - विश्व कप 2011
बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार - एमएस धोनी - 438 (318 कैच, 120 स्टंपिंग)
बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच - मोहम्मद अजहरुद्दीन - 156 कैच
एक सीरीज में सर्वाधिक कैच - वीवीएस लक्ष्मण - 12 - वीबी सीरीज (ऑस्ट्रेलिया, भारत, जिम्बाब्वे) 2003/04
कप्तान के रूप में अधिकांश मैच - महेंद्र सिंह धोनी - 200 (110 जीते, 75 हारे, 5 टाई और 11 कोई परिणाम नहीं)।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk