कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे रविवार 6 फरवरी को खेला जाएगा। रोहित शर्मा अपने पूर्णकालिक कप्तानी के कार्यकाल की शुरुआत एक मील के पत्थर के मैच से करेंगे जब टीम इंडिया रविवार को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। द मेन इन ब्लू 1000 एकदिवसीय मैचों में खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। संयोग से, 1000वां मैच भी एक नए चक्र की शुरुआत का प्रतीक होगा। दक्षिण अफ्रीका में 3-0 से शिकस्त के बाद रोहित शर्मा की नई कप्तानी में भारत 2023 विश्व कप की तैयारी शुरू करेगा।

कुल 26 कप्तान कर चुके वनडे कप्तानी
भारत के लिए वनडे में अब तक 26 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं। पहले वनडे में जहां अजीत वाडेकर ने कप्तानी की थी तो वहीं 100वें मैच में कपिल देव ने भारत की कमान संभाली थी। जबकि गांगुली 500वें मैच में भारत के कप्तान थे। भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी 700वें, 750वें और 900वें मैच में भारत के कप्तान थे जबकि अब 1000वें मैच में भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।

भारत के वनडे कप्तानों की लिस्ट

1- अजीत वाडेकर - 1974-1974 - 2 मैच - दोनों हारे
2- एस वेंकटराघवन - 1975-1979 - 7 मैच - एक जीता, छह हारे
3- बिशन सिंह बेदी - 1976-78 - 4 मैच - एक जीता, तीन हारे
4- सुनील गावस्कर - 1980-85 - 37 मैच - 14 जीते, 21 हारे, 2 कोई नतीजा नहीं निकला
5- जीआर विश्वनाथ - 1981-1981 -1 मैच - एक हारे
6- कपिल देव - 1982-87 - 74 मैच - 39 जीत, 33 हार, 2 कोई नतीजा नहीं
7- सैयद किरमानी - 1983-83 - 1 मैच, 1 हार
8- मोहिंदर अमरनाथ - 1984-84 - 1 मैच - 1 कोई नतीजा नहीं
9- रवि शास्त्री - 1987-1991 - 11 मैच - 4 जीते, 7 हारे
10- दिलीप वेंगसरकर - 1987-1989 - 18 मैच - 8 जीते, 10 हारे
11- के श्रीकांत - 1989-1989 - 13 मैच - 4 जीते, 8 हारे और 1 NR
12- एम अजहरुद्दीन - 1990-1999 - 174 मैच - 90 जीते, 76 हारे, 2 टाई और 6 NR
13- सचिन तेंदुलकर - 1996-2000 - 73 मैच - 23 जीते, 43 हारे, 1 टाई, 6 NR
14- अजय जडेजा - 1998-1999 - 13 मैच - 8 जीते, 5 हारे
15- सौरव गांगुली - 1999-2005 - 146 मैच - 76 जीते, 65 हारे, 5 कोई नतीजा नहीं निकला
16- राहुल द्रविड़ - 2000-2007 - 79 मैच - 42 जीते, 33 हारे, 4 कोई नतीजा नहीं निकला
17- अनिल कुंबले - 2002-2002 - 1 मैच, 1 जीता
18- वीरेंद्र सहवाग - 2003-2012 - 12 मैच, 7 जीते, 5 हारे
19- एमएस धोनी - 2007-2018 - 200 मैच - 110 जीते, 74 हारे, 5 टाई, 11 NR
20- सुरेश रैना - 2010-2014 - 12 मैच - 6 जीते, 5 हारे, 1 NR
21- गौतम गंभीर 2010-2011 - 6 मैच - 6 जीते
22- विराट कोहली - 2013-2021 95 मैच - 65 जीते, 27 हारे, 1 टाई, 2 NR
23- अजिंक्य रहाणे - 2015-2015 - 3 मैच - 3 जीते
24- रोहित शर्मा - 2017-2019 - 10 मैच - 8 जीते, 2 हारे
25- शिखर धवन – 2021-2021 – 3 मैच, 2 जीते और 1 हारे
26- केएल राहुल 2022-2022 - 3 मैच - 3 हारे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk