कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चल रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है। सीरीज में अभी तक तीन मैच खेले गए और तीनों में ही विराट ने शतक जड़ा है। पहले वनडे में उन्होंने 140, दूसरे में 157 और तीसरे में 107 रन बनाए। यही नहीं वनडे क्रिकेट इतिहास में लगातार तीन शतक लगाने वाले विराट पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। कोहली के लिए साल 2018 काफी बेहतरीन रहा है।
2018 में विराट की धमाकेदार बैटिंग
10 साल के करियर में विराट ने पहले कभी इतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, जितनी की इस साल कर रहे। खासतौर से वनडे क्रिकेट में विराट का बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, कोहली ने 2018 में अब तक कुल 11 पारियां खेली हैं जिसमें उनके नाम 1046 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। खैर विराट शतक तो अक्सर बनाते हैं मगर इस साल उनकी बल्लेबाजी की जो खासियत है, वो है उनका बैटिंग औसत।
लगभग 150 की औसत से बना रहे रन
विराट कोहली ने इस साल वनडे क्रिकेट में 149.42 की औसत से रन बना रहे। एकदिवसीय क्रिकेट में कोहली ने इससे पहले कभी इतने ज्यादा औसत से बल्लेबाजी नहीं की। इससे पहले उनका सबसे ज्यादा बैटिंग औसत 2016 में था। तब इस बल्लेबाज के बल्ले से 10 मैचों में 739 रन निकले थे। उस वक्त विराट का बल्लेबाजी औसत 92.37 का था। 2018 में कोहली ने यह आंकड़ा 150 के करीब ला दिया।
विंडीज के खिलाफ सीरीज में 200 का औसत
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में विराट तो लगातार रन बनाए जा रहे। पांच मैचों की सीरीज में अभी तक खेले गए तीन मैचों में विराट के बल्ले से 404 रन निकल चुके हैं। जिसमें तीन शतक शामिल हैं। यही नहीं इस दौरान उनका औसत 202.00 का है। इस सीरीज में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk