कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया के नाम रही। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को खेला गया जिसमें भारत ने 96 रन से मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत ने विंडीज का सफाया कर दिया। वेस्टइंडीज को तीनों वनडे में मात देकर कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की। रोहित विंडीज टीम के खिलाफ वनडे में क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं।
अय्यर और पंत ने संभाली पारी
पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे। टाॅप 3 बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे। रोहित जहां 13 रन बनाकर आउट हो गए वहीं धवन 10 रन पर पवेलियन लौटे। इसके बाद बैटिंग करने आए पूर्व कप्तान विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके और दो गेंद पर डक आउट हुए। मध्यक्रम में फिर श्रेयस अय्यर अौर रिषभ पंत ने पारी को संभालने की कोशिश की। अय्यर 80 रन बनाकर आउट हुए वहीं पंत ने 56 रन का योगदान दिया। अंत में सुंदर और चाहर के बीच छोटी और उपयोगी साझेदारी हुई। सुंदर ने 33 रन बनाए वहीं दीपक चाहर ने 38 रन की पारी खेली। इस तरह भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 265 रन बना पाई।
ODI Series Won in Ahmedabad 👏 🏆
— BCCI (@BCCI) February 11, 2022
Next stop: Kolkata 👌 👌
T20Is, here we come! ✈️ 👍#TeamIndia | #INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/zobeeJyaQr
169 रन पर सिमटी विंडीज टीम
266 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम वेस्टइंडीज टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं रुक सका। थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते गए। बीच में कप्तान निकोलस पूरन ने 34 रन की छोटी पारी खेली मगर वह भी कुलदीप यादव का शिकार हो गए। अंत में ओडन स्मिथ ने 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 36 रन बनाए मगर यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। पूरी वेस्टइंडीज टीम 38 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk