नई दिल्ली (एएनआई)। IND vs WI 2nd Test : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर एक शानदार रिकाॅर्ड बनाया है। विराट कोहली ने त्रिनिदाद में अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में 76वीं इंटरनेशनल सेंचुरी लगायी। वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच था। इस दाैरान किंग कोहली' ने एक अच्छी सेंचुरी के साथ इसे अपने फैंस के लिए खास बना दिया। उन्होंने 121 रन की पारी खेली। वहीं विराट कोहली विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। सचिन ने 29 तो विराट कोहली ने 28 शतक जड़े हैं।
Trinidad experienced a majestic Virat Kohli hundred ...👏
...and the joy in the stands knew no bounds ☺️#TeamIndia | #WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/xmZcEek0ee— BCCI (@BCCI) July 22, 2023
सचिन ने दी बधाई
इस अचीवमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर विराट कोहली को बधाइंया मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। इसमें उनके फैंस के अलावा क्रिकेट जगत के तमाम लोग शामिल हैं। खुद सचिन तेंदुलकर ने खुद इंस्टाग्राम पर कोहली को उनके शतक पर बधाई दी।
जय शाह किया ट्वीट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी विराट कोहली के शतक की सराहना करते हुए कहा कि मैदान पर उनका समर्पण और प्रतिभा बेजोड़ है। उनके शानदार करियर में कई और शतक और रिकॉर्ड हैं।
What a legendary milestone, what a remarkable knock! 🇮🇳 Congratulations, @imVkohli, on smashing a century in your 500th international match! Your dedication and brilliance on the field are truly unmatched. Here's to many more centuries and records in your illustrious career!… pic.twitter.com/zA4IhUssQI
— Jay Shah (@JayShah) July 21, 2023
युवराज सिंह ने भी दी बधाई
भारत के विश्व कप विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी विराट को उनकी पारी के लिए बधाई देते हुए शानदार मील का पत्थर कहा।
Well played #KingKohli! The majestic milestone man 💯 @imVkohli pic.twitter.com/mThGjI6pT3
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 21, 2023
Cricket News inextlive from Cricket News Desk