कानपुर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है। भारत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के बाद पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 649 रन पर घोषित की थी। इस बाद वेस्टइंडीज की टीम ने बल्लेबाजी शुरू की, भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। वेस्टइंडीज ने सिर्फ 29 ओवर में 94 बनाकर अपना छह विकेट खो दिए।
मोहम्मद शमी कि शानदार गेंदबाजी
दूसरी पारी का तीसरा ओवर मोहम्मद शमी को मिला। दूसरे गेंद पर उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को शानदार तरीके से बोल्ड किया। दरअसल, मोहम्मद शमी द्वारा गुड लेंथ पर फेंकी गई गेंद को ब्रेथवेट समझ नहीं पाए और गेंद उनके बैट और पैड के बीच से निकलकर सीधे स्टंप पर जा लगी। गेंद इतनी तेज थी कि ऑफ स्टंप उखड़कर करीब 4-5 मीटर दूर जाकर गिरा। बता दें कि शमी ने पहले चार ओवर में सिर्फ चार देकर कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और किरेन पावेल के विकेट चटकाए। पांचवें ओवर तक वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ सात रन था।
बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का प्रयास— Kabali of Cricket (@KabaliOf) October 5, 2018
बता दें कि दूसरी पारी के दौरान पहले मोहम्मद शमी फिर टीम इंडिया के स्पिनरों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। वेस्टइंडीज अब भी भारत से 555 रन पीछे है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश करेगी और भारत बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का प्रयास करेगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk