कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। पहला मैच त्रिनिदाद और टोबैगो में खेला गया। जिसमें भारत को 68 रन से जीत मिली। पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जवाब में विंडीज टीम 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी और भारत ने 68 रन से मैच अपने नाम किया।

रोहित और कार्तिक का चला बल्ला

पहले बैटिंग का न्यौता मिलने पर टीम इंडिया ने इस बार नई ओपनिंग जोड़ी मैदान में उतारी। रोहित के साथ सूर्यकुमार ओपनिंग करने आए। हालांकि यादव लंबी पारी नहीं खेल सके और 24 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पंत ने 14 रन बनाए। पांड्या भी 1 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। रवींद्र जडेजा ने 16 रन की पारी खेली वहीं रोहित 64 रन बनाकर आउट हुए। अंत में दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों में 41 रन की ताबड़तोड़ बैटिंग कर भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

भारतीय गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी

191 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम को शुरुआती झटके लगे। पहला विकेट 22 रन पर गिर गया। काइल मेयर्स 15 रन पर आउट हुए। इसके बाद जेसन होल्डर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। निकोलस पूरन ने सिर्फ 18 रन बनाए। ब्रुक्स की पारी 20 रन पर समाप्त हुई। इसके बाद पाॅवेल और हेटमाॅयर 14-14 रन बनाकर वापस गए। होसेन ने 11 तो कीमो पाॅल ने 19 रन बनाए। आखिर में ओवर नहीं बचे और मेजबान टीम 68 रन से मैच हार गई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk