लखनऊ (एएनआई)। भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20ई सीरीज से बाहर हो गए हैं। यादव के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है और वह श्रींलका के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। यादव का चोटिल होकर बाहर जाना टीम के लिए चिंता का विषय है क्योंकि यादव मौजूदा वक्त में बेहतरीन लय में दिख रहे थे। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैन ऑफ दी सीरीज थे। मगर अब भारतीय फैंस यादव को श्रीलंका के खिलाफ मिस करेंगे।
सूर्यकुमार के साथ चाहर भी बाहर
रविवार को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20I में फील्डिंग के प्रयास के दौरान सूर्यकुमार को चोट लग गई थी। इसके अलावा टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी इंजरी के चलते बाहर हो गए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, "वे अब अपनी चोटों के प्रबंधन के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे।" वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी।
भारत-श्रीलंका के बीच कल से मैच शुरु
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे और सीरीज का पहला मैच गुरुवार को लखनऊ में खेला जाएगा। विराट कोहली, रिषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया है और इसलिए यह रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को यह दिखाने का मौका देगा कि वे क्या करने में सक्षम हैं।
भारत की टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk