मुंबई (एएनआई)। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने एएनआई को बताया, "जसप्रीत बुमराह के श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से चूकने की संभावना है क्योंकि वह पहले वनडे के लिए टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे हैं। बीसीसीआई भी उन्हें मैदान पर उतारने में जल्‍दबाजी नहीं दिखाना चाहता। क्‍योंकि बुमराह आने वाले दिनों में भारत की प्रमुख सीरीज का हिस्‍सा होंगे।

काफी वक्‍त से टीम से बाहर हैं बुमराह
इससे पहले, सीनियर सलेक्‍शन कमेटी ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत की वनडे टीम में शामिल किया था। बीसीसीआई ने 3 जनवरी को मीडिया विज्ञप्ति में कहा, "तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरा है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा फिट घोषित किया गया है। वह जल्द ही टीम इंडिया वनडे टीम में शामिल होगा।" मगर अब बुमराह को फिर से रेस्‍ट दिया गया है। बता दें बुमराह पीठ की समस्याओं के कारण सितंबर से क्रिकेट नहीं खेले हैं। पीठ की चोट के कारण पेसर को ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर कर दिया गया था।

सीनियर प्‍लेयर्स हुए टीम में शामिल
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह तो बाहर हो गए मगर कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर सहित भारतीय टीम के अन्य सदस्य गुवाहाटी में टीम में शामिल हुए। वनडे क्रमश: 10, 12 और 15 जनवरी को गुवाहाटी, कोलकाता और त्रिवेंद्रम में होंगे। श्रीलंका वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (वीसी), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk