कोलंबो (एएनआई)। भारत के कप्तान शिखर धवन ने शुक्रवार को यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। भारतीय लाइन-अप तीसरा वनडे जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। भारत ने अपनी लाइन-अप में छह बदलाव किए जिसमें से पांच खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में संजू सैमसन, नितीश राणा, चेतन सकारिया, के गौतम और राहुल चाहर हैं।
दोनों टीमों में खूब बदलाव
टॉस के समय, धवन ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। हम बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर बनाना चाहते हैं। हमें छह बदलाव और पांच डेब्यू करने वाले खिलाड़ी मिले हैं। नवदीप डेब्यू करने वालों में आते हैं। हम प्रेरित हैं, और हम यह खेल हाई लेवल पर जाकर समाप्त करना चाहते हैं। युवाओं के आने से, हम वास्तव में उत्साहित हैं और आगे देख रहे हैं।" दूसरी ओर, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा: "मुझे लगता है कि विकेट सूखा है और अच्छा रहना चाहिए। हमारे पास तीन बदलाव हैं, ईशान जयरत्ने, अकिला धनंजय, रमेश मेंडिस। मुझे लगता है कि हम सही रास्ते पर हैं।'
Say Hello 👋🏻 to our 5 ODI debutants #TeamIndia #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 23, 2021
Congratulations boys 👏🏻👏🏻 pic.twitter.com/ouKYrtrW8G
भारत की नजर क्लीन स्वीप पर
भारत तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 से आगे है। दूसरा मुकाबला काफी रोचक रहा था जब दीपक चाहर ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। आज का मैच जीतकर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं मेजबान देश चाहेगा कि सीरीज में एक जीत नसीब हो। खैर तीसरा मुकाबला बड़ा होने वाला है।
भारत की प्लेइंग इलेवन:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, के गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन:
अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (डब्ल्यू), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविक्रमा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk