कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज फिलहाल चर्चा में है। भारत के आठ खिलाड़ी आइसोलेशन में है ऐसे में स्काॅड में जितने 11 खिलाड़ी बचे उन्हें मैदान में उतार दिया गया। अगर एक खिलाड़ी और आइसोलेशन में चला जाता तो भारत के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना मुश्किल हो जाता। खैर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारत की सबसे कम अनुभवी टीम मैदान में उतरी। इसका फायदा श्रीलंका ने अच्छे से उठाया। उन्होंने टीम इंडिया को पहले कम स्कोर पर रोक दिया और फिर सफल चेज किया।
भारत का कम अनुभवी बैटिंग ऑर्डर हुआ फेल
धवन के अगुआई वाली टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 132 रन बनाए। भारत ने जिस तरह से शुरुआत की उसे देखकर लग रहा था कि स्कोर 150 के पार पहुंचेगा। ओपनर धवन और पहला मैच खेल रहे रितुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। गायकवाड़ 21 रन बनाकर आउट हुए हालांकि गब्बर एक छोर से ताबड़तोड़ रन बना रहे थे। धवन ने 40 रन की पारी खेली हालांकि उनके जाने के बाद भारत का रन रेट गिरता गया और नए और कम अनुभवी बैटिंग क्रम 20 ओवर में सिर्फ 132 रन ही बना सका।
गेंदबाजों ने की मैच जीतने की कोशिश
133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 2 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाजों ने काफी प्रयास किया और मैच को काफी करीब ले गए। मगर श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने 40 रन की मैच विनिंग पारी खेलकर मैच भारत के हाथ से छीन लिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जबकि बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
तीसरा मैच खेला जाएगा आज
भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज खेला जाएगा। ये मैच भी कोलंबो में ही होगा। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबर हैं। अब जो टीम तीसरा और आखिरी मैच जीतेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी। हालांकि धवन एंड कंपनी आसानी से मेजबानों को जीतने नहीं देंगे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk