कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 2023 में शानदार शुरुआत की, जब मंगलवार (10 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ नए साल के पहले वनडे मैच में उन्होंने अपना 45वां वनडे शतक जड़ा। यह एकदिवसीय मैचों में विराट का लगातार दूसरा शतक था। उन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में अपना 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था। फिलहाल विराट वनडे में फॉर्म में लौट आए हैं और पूरे साल इसे बनाए रखने की कोशिश करेंगे। भारत इस साल के अंत में वर्ल्डकप 2023 सीजन की मेजबानी करने वाला है, और विराट कोहली का फॉर्म भारत की संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा।
सचिन को पछाड़ बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में, विराट ने एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका के खिलाफ एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक वनडे शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 45 एकदिवसीय शतकों में से नौ श्रीलंका के खिलाफ आए हैं। और अब दूसरे वनडे में वह सचिन के नाम एक और रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे। अगर वह गुरुवार (12 जनवरी) को ईडन गार्डन्स पर शतक जमा लेते हैं, तो वह घर में तेंदुलकर के 20 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और घरेलू परिस्थितियों में 21 शतक बनाने वाले वनडे इतिहास के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक 45 में से, विराट ने भारत में 20 शतक बनाए हैं।
टॉप 5 स्कोरर की लिस्ट में हो सकते हैं शामिल
सचिन के शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के अलावा, विराट के पास वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला पांचवा खिलाड़ी बनने का भी मौका है। वह वर्तमान में 266 मैचों में 12584 रन के साथ छठे स्थान पर है, और अगर वह दूसरे एकदिवसीय मैच में 67 और रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने से आगे निकल जाएगा और टॉप 5 में इंट्री कर लेंगे। अपने करियर में श्रीलंका के लिए 448 मैच खेलने वाले महेला ने कुल 12650 रन बनाए हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk