कोलकाता (आईएएनएस)। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुवाहाटी में 67 रन की जीत के बाद भारत वर्तमान में तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। टॉस जीतने के बाद, शनाका ने कहा कि सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका चोटों के कारण बाहर हैं। इन दोनों के स्थान पर तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बल्लेबाज नुवानिडु फर्नांडो को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

चहल की जगह कुलदीप की इंट्री
टीम इंडिया की बात करें तो प्‍लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हुआ है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह टीम में आए हैं क्योंकि वनडे सीरीज के पहले मैच में फील्‍डिंग के दौरान डाइव लगाने के बाद युजवेंद्र चहल चोटिल हो गए थे। टॉस को लेकर रोहित ने कहा, मैं दुविधा में था। पिछली बार हम जिस तरह से खेले थे, उसके कारण पहले बल्लेबाजी करना चाहता था, लेकिन इस मैदान को देखते हुए, मैं क्षेत्ररक्षण करना चाहता था। मुझे यहां खेलना पसंद है और फैंस से काफी सपोर्ट मिलता है।

भारत की प्‍लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और कुलदीप यादव

श्रीलंका की प्‍लेइंग XI:
अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो , कुसल मेंडिस (wk), चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमका का रनरत्ने, दुनिथ वेल्लालगे, लाहिरू कुमारा और कसुन राजिथा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk