कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने यह मैच 3 विकेट से जीतकर सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए। जवाब में भारत ने पांच गेंद शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के हीरो दीपक चाहर रहे जिन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए और बाद में बैटिंग में नाबाद 69 रन की पारी खेली।
चाहर ने खेली यादगार पारी
श्रीलंका द्वारा मिले 276 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच के हीरो धवन, शाॅ और किशन सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी कुछ योगदान नहीं दिया। ऐसे में अंत में जीत की जिम्मेदारी गेंदबाजों पर आ गई। भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर की जोड़ी न सिर्फ क्रीज पर टिकी रही बल्कि चाहर ने शानदार शाॅट भी लगाए। चाहर ने 82 गेंदों में 69 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर लौटे। चाहर को मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।
सूर्यकुमार ने भी लगाया अर्धशतक
दीपक चाहर के अलावा भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव का भी योगदान रहा। यादव का यह दूसरा वनडे मैच था और उन्होंने अपने करियर की पहली हाॅफसेंचुरी लगाई। यादव ने मनीष पांडे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान सूर्यकुमार ने 44 गेंदों में 53 रन की इनिंग खेली जिसमें 6 चौके लगाए। हालांकि वह भारत को जीत की दहलीज तक नहीं ले जाए पाए और संदाकन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
भारत ने श्रीलंका को शुरुआती दो मैचों में हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पहला वनडे भारत ने 7 विकेट से जीता था तो दूसरे में 3 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ दो मैच भारत ने अपने नाम कर लिए हैं। अब सीरीज का आखिरी वनडे 23 जुलाई को होगा। भारत अगर यह मैच भी जीत जाता है तो श्रीलंका का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk