कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मोहाली में खेला जा रहा है। आज टेस्ट का पहला दिन था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारत ने पहले दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर रवींद्र जडेजा (45) और आर अश्विन (10) मौजूद हैं।
4 रन से शतक से चूके रिषभ पंत
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने शानदार पारी खेली। क्रीज पर आते ही पंत ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु की। रिषभ ने तेजी से रन बटोरे। जडेजा के साथ उन्होंने शतकीय साझेदारी निभाई मगर शतक नहीं लगा पाए। पंत चार रन से शतक से चूक गए और 96 रन पर सुरंगा लकमल को अपना विकेट दे दिया।
अर्धशतक से पहले पवेलियन लौटे कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच ऐतिहासिक है। विराट का यह 100वां टेस्ट मैच है। ऐसे में फैंस भी काफी एक्साइटेड थे। विराट ने पारी की शुरुआत अच्छी की मगर वह अर्धशतक से पहले पवेलियन लौट गए। विराट ने 76 गेंदों में 45 रन बनाए। जिसमें पांच चौके शामिल हैं। हालांकि वह फिफ्टी से बस पांच रन से चूक गए मगर टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने 8000 रन पूरे कर लिए।
विहारी की मजबूत बैटिंग
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए हनुमा विहारी ने पारी को अच्छे से संभाला। विहारी ने 128 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 58 रन बनाए। इस दौरान विहारी के बल्ले से पांच चौके निकले। विहारी ने कोहली के साथ मिलकर मध्यक्रम में टीम को मजबूती दी। मगर अर्धशतक लगाने के बाद हनुमा आउट हो गए।
लंबा नहीं टिक सके ओपनर
इससे पहले दिन की शुरुआत में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग में आए। दोनों ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 52 रन की पार्टनरशिप की। पहला विकेट रोहित के रूप में गिरा जो 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं मयंक ने 49 गेंदों में 33 रन की उपयोगी पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने 27 रन बनाए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk