कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज एक-एक की बराबरी पर आ गई। जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को करारी हार मिली। प्रोटीज की इस जीत ने उन्हें सीरीज में 1-1 पर ला दिया। भारत पहला मुकाबला जीता था जिसमें विराट कोहली कप्तान थे। कोहली दूसरे टेस्ट में मैदान में नहीं उतरे और उनकी जगह केएल राहुल ने टेस्ट कप्तानी की और भारत हार गया। अब सभी लोग इस हार के चलते कप्तान विराट को याद कर रहे जिन्होंने अपनी कप्तानी में क्रिकेट के सबसे बड़े फाॅर्मेट में भारत को कई ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाई है।
टेस्ट में कप्तान कोहली काफी अहम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला गया था जिसमें भारत 113 रन से जीता था। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह जीत ऐतिहासिक थी क्योंकि इससे पहले सेंचुरियन में भारत कभी टेस्ट नहीं जीता। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने यह कीर्तिमान भी स्थापित किया। मगर दूसरे टेस्ट में कोहली नहीं खेले तो भारत जोहान्सबर्ग के उस मैदान में हार गया, जहां कभी टीम इंडिया को हार का मुंह नहीं देखना पड़ा था।
कांबली ने याद दिलाया ये रिकाॅर्ड
भारत की इस हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने भी टेस्ट कप्तान विराट कोहली की महानता बताते हुए एक पोस्ट किया। कांबली ने सोशल मीडिया एप कू पर पोस्ट किया, 'टीम इंडिया ने @virat.kohli की कप्तानी में 200 रन डिफेंड करते हुए कभी कोई टेस्ट मैच नहीं हारा। इसलिए ये कप्तान खास है जिसकी कदर नहीं की गई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले ने काफी कुछ साफ किया है।' सिर्फ कांबली ही नहीं तमाम भारतीय फैंस टेस्ट में विराट की कप्तानी के कायल हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk