कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वांडरर्स, जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कीगन पीटरसन को आउट कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। भारत को खेल में वापस लाने के लिए तीसरे दिन के अंतिम सत्र में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज का महत्वपूर्ण विकेट मिला। इस विकेट के साथ, अश्विन अब अनिल कुंबले के बाद जोहान्सबर्ग में टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। जोहान्सबर्ग के उछाल वाले ट्रैक में तेज गेंदबाजों ने कुछ शानदार स्पैल देखे हैं, लेकिन स्पिनर सतह से ज्यादा कुछ हासिल करने में नाकाम रहे हैं।
यहां विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर
भारत के दिग्गज स्पिनर कुंबले ने जोहान्सबर्ग में 17 टेस्ट विकेट लिए हैं, जबकि उनका आखिरी विकेट 2006 में आया था और अब अश्विन प्रोटियाज बल्लेबाज को आउट करके इस टैली में शामिल हो गए हैं। पीटरसन (28) ने अपने कप्तान डीन एल्गर के साथ 46 रन जोड़े, जिसके बाद अश्विन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया। अश्विन इस मैदान में अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं वह 2013 में वांडरर्स में एक टेस्ट खेले थे मगर तब उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया था।
View this post on Instagram
चार साल बाद किसी स्पिनर को मिला विकेट
अश्विन के इस विकेट के साथ एक और अनोखी उपलब्धि हासिल हुई क्योंकि जनवरी 2019 में पाकिस्तान के शादाब खान के बाद, वह जोहान्सबर्ग में टेस्ट विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने। शादाब और अश्विन के बीच के कार्यकाल के दौरान कुल 111 विकेट गिरे, जिसमें 109 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए जबकि उनमें से दो रन आउट हुए थे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk