कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है। शुक्रवार को चौथा मुकाबला जीतकर भारत ने 2-2 की बराबरी कर ली। अब पांचवां और आखिरी मुकाबला सीरीज डिसाइडर होगा। राजकोट में खेले गए चौथे मैच में भारत ने मेहमानों को 82 रन से मात दी। इस जीत के हीरो दिनेश कार्तिक रहे।
कार्तिक ने बनाया पहला टी-20 अर्धशतक
भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की शानदार फाॅर्म अभी भी जारी है। इस मैच में भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में कार्तिक का अहम योगदान रहा। दिनेश ने 27 गेंदों में 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों में 46 रन बनाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 27 रनों का योगदान दिया। वहीं पंत ने 17 रन बनाए। इस तरह पूरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 169 रन का स्कोर खड़ा किया।
बिखरी प्रोटीज टीम
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटीज टीम को शुरुआती झटके मिले। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया। थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरने से टीम पर दबाव आ गया और पूरी मेहमान टीम 87 रन ही बना सकी। जिसमें से कप्तान बावूमा रिटायर्ड हर्ट हो गए। सबसे ज्यादा 20 रन वाॅन डेर डुसें ने बनाए। वहीं आवेश खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk