केप टाउन (एएनआई)। डीन एल्गर की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में दूसरा टेस्ट जीतने के साथ ही भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है। तीसरा मुकाबला केपटाउन में मंगलवार से शुरु होगा। यह टेस्ट जो टीम जीतेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी। भारत के कप्तान विराट कोहली, जो पीठ की ऐंठन के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे, आखिरी मुकाबले में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और यह सबसे लंबे फाॅर्मेट में उनका 99वां मैच होगा। कप्तान कोहली एक महत्वपूर्ण खेल में फॉर्म में आने और अपने दो साल के शतक के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे।
कोहली की टीम में होगी वापसी
दूसरे गेम में कोहली के स्थान पर हनुमा विहारी को मौका दिया गया और दाएं हाथ का बल्लेबाज दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 40 रन बनाने में सफल रहा, लेकिन यह कहना उचित होगा कि रहाणे और पुजारा के हिट फॉर्म के साथ विहारी होंगे। अगर कोहली वापस टीम में आते हैं तो जाहिर है विहारी को बाहर किया जाएगा।
पुजारा-रहाणे ने वापसी के दिए संकेत
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने इस पूरी सीरीज में अच्छी शुरुआत दी है, और मैनेजमेंट को बस यही उम्मीद होगी कि यह जोड़ी अपनी शुरुआत को भुनाने और आगे बढ़ने में सक्षम हो। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भी दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में किसी तरह फाॅर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत ने दूसरी पारी में लापरवाही से विकेट दे दिए और इससे मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि शॉट के संबंध में बल्लेबाज के साथ बातचीत करने की आवश्यकता है।
गेंदबाजी में हो सकता है एक बदलाव
भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक की बात करें तो मेहमानों के लिए एक और बड़ी बात मोहम्मद सिराज की फिटनेस है। पेसर को दूसरे टेस्ट के बीच में ही हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी और यह देखने की जरूरत है कि क्या वह समय पर ठीक हो जाते हैं या नहीं, यदि नहीं, तो ईशांत शर्मा या उमेश यादव में से कोई एक टीम में आएगा, और सबसे हालिया फॉर्म को देखते हुए, यह कहना उचित होगा कि उमेश प्लेइंग इलेवन में बिठ बैठ सकते हैं।
टीम भारत
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, प्रियांक पांचाल, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।
टीम दक्षिण अफ्रीका
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगर पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, सरेल इरवी, जॉर्ज लिंडे, मार्को जेनसेन, वियान मुकर, प्रेनेलन सुब्रेयन, काइल वेरेने, रयान रिकेलटन, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, बेउरन हेंड्रिक्स, केशव महाराज, ग्लेनटन स्टुरमैन, सिसांडा मगला, डुआने ओलिवियर।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk