कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत को इस मैच को जीतने के लिए 8 विकेट चाहिए। यानी अब जीत की जिम्मेदारी भारतीय गेंदबाजों के कंधो पर आ गई है। वहीं अफ्रीका को सीरीज अपने नाम करने के लिए सिर्फ 111 रन और बनाने हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक प्रोटीज ने दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं।
पंत के शतक से रोमांचक हुई लड़ाई
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 198 रन बनाए। जिसमें से 100 रन तो अकेले रिषभ पंत के बल्ले से निकले। पंत ने नाबाद 100 रन की पारी खेली मगर उनका साथ कोई और बल्लेबाज नहीं दे सका। जिसकी वजह से भारत जल्दी ऑलआउट हो गया। भारत ने आखिरी पारी में मेजबान टीम के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा है।
210 रन पर समेटा अफ्रीकियों को
भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में सस्ते में समेट दिया था। ओपनर डीन एल्गर और एडन मार्कम कुछ खास नहीं कर पाए और जल्द पवेलियन लौट गए। एल्गर ने 3 तो मार्कम ने मात्र 8 रन बनाए। इसके बाद केशव महाराज और कीगन पीटरसन के बीच साझेदारी शुरु हुई मगर उमेश यादव ने केशव को 25 रन पर बोल्ड कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। इसके बाद रासी वाॅन डर डुसें भी 21 रन बनाकर चलते बने। हालांकि पीटरसन एक छोर पर टिके रहे। बावूमा ने 28 तो रबाडा ने 15 रन की पारी खेली। पीटरसन के आउट होते ही अफ्रीकी पारी बिखर गई और पूरी टीम 210 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच, उमेश और शमी ने दो-दो और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk