कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया अभी भी जिंदा है। शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद पंत के अगुआई वाली टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे टी-20 में जबरदस्त वापसी की। भारत ने तीसरा मैच 48 रन से जीता। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए जवाब में पूरी मेहमान टीम 131 रन पर सिमट गई।
ओपनर्स ने दिखाया दम
भारत को एक बड़े स्कोर तक ले जाने में ओपनर्स रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन का अहम योगदान रहा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। गायकवाड़ ने जहां 35 गेंदों में 57 रन की पारी खेली वहीं किशन ने भी इतनी ही गेंदों में 54 रन बनाए। इसके बाद अय्यर 14 और पंत 6 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों में 31 रन की पारी खेली और भारत को एक बड़े टोटल तक ले गए।
चहल और पटेल ने जादुई गेंदबाजी
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई प्रोटीज टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से दबाव बना रखा था। पहले तेज गेंदबाजों और फिर स्पिनर्स ने मैच में पकड़ बनाए रखी। मेहमान टीम के विकेट थोड़े-थोड़े अंतराल में गिरते रहे जिससे टीम दबाव में आ गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट हर्षल पटेल ने लिए वहीं चहल ने तीन विकेट निकाले।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk